A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अमेरिकी वायुसेना प्रमुख ने लड़ाकू विमान तेजस से भरी उड़ान

अमेरिकी वायुसेना प्रमुख ने लड़ाकू विमान तेजस से भरी उड़ान

अमेरिकी वायुसेना प्रमुख जनरल डेविड एल गोल्डफीन ने शनिवार को जोधपुर वायुसेना अड्डे से भारत में घरेलू तकनीक से निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस से उड़ान भरी।

Tejas- India TV Hindi Image Source : ANI Tejas

जोधपुर: अमेरिकी वायुसेना प्रमुख जनरल डेविड एल गोल्डफीन ने शनिवार को जोधपुर वायुसेना अड्डे से भारत में घरेलू तकनीक से निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस से उड़ान भरी। गोल्डफीन दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को भारत आए थे। उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर में सिंगापुर के रक्षामंत्री एनजी इंग हेन ने एक तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी।

यह स्वदेशी एलसीए एकल सीट, एकल जेट इंजन, और बहुभूमिका वाला हल्का लड़ाकू विमान है। एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा स्वदेशी तकनीक से विकसित और हिन्दुतान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित तेजस चौथी पीढ़ी का विमान है और यह 1,350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है, जिसमें 4,000 किलोग्राम का भार वहन कर सकता है।

Latest India News