A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बाल यौन उत्पीड़न के पीड़ित 25 साल की उम्र तक भी कर पाएंगे शिकायत, सरकार कानून पर कर रही है विचार

बाल यौन उत्पीड़न के पीड़ित 25 साल की उम्र तक भी कर पाएंगे शिकायत, सरकार कानून पर कर रही है विचार

कभी - कभी पीड़ित उत्पीड़न की घटना के बारे में बोलने में या इसके आशय के बारे में तब समझ पाता है जब वह बालिग हो जाता है।

<p>चित्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi Image Source : PTI चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

नई दिल्ली: सरकार कानून में बदलाव कर उन लोगों को 25 वर्ष की आयु तक यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने का मौका देने के बारे में विचार कर रही है जो बचपन में इस तरह की घटना के शिकार बने थे। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक में इस प्रस्ताव पर हाल ही में चर्चा हुई। अधिकारी ने बताया , “ हम इस बात की समीक्षा कर रहे हैं कि क्या यौन उत्पीड़न से बच्चों का सरंक्षण ( पोक्सो) अधिनियम में इस उपबंध को शामिल किया जा सकता है या सीआरपीसी में संशोधन किया जा सकता है।

यह उन लोगों को न्याय का मौका देगा जो बचपन में यौन उत्पीड़न का शिकार हुए थे । अब ऐसे पीड़ित 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद सात साल तक शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ” मंत्रालय सीआरपीसी में संशोधन के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखने की योजना बना रहा है।  अधिकारी के अनुसार कभी - कभी पीड़ित उत्पीड़न की घटना के बारे में बोलने में या इसके आशय के बारे में तब समझ पाता है जब वह बालिग हो जाता है। वर्तमान में सीआरपीसी की धारा 468 के तहत तनी वर्ष तक की सजा के प्रावधान वाला बाल उत्पीड़न सहित किसी भी अपराध की घटना की शिकायत उसके घटित होने के तीन साल के भीतर दर्ज कराना जरूरी होता है। 

Latest India News