A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल में यौन उत्‍पीड़न के आरोप में पादरी गिरफ्तार, आश्रयग्रह के बच्‍चों से करता था दुष्‍कर्म

केरल में यौन उत्‍पीड़न के आरोप में पादरी गिरफ्तार, आश्रयग्रह के बच्‍चों से करता था दुष्‍कर्म

एक आश्रय गृह में रहने वाले लड़कों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में यहां एक पादरी को रविवार को गिरफ्तार किया गया।

<p>priest arrested </p>- India TV Hindi priest arrested 

कोच्चि। एक आश्रय गृह में रहने वाले लड़कों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में यहां एक पादरी को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि पेरम्बदम में आश्रय गृह से शनिवार रात भागने वाले बच्चों के माता-पिता की शिकायत के आधार पर जॉर्ज उर्फ जेरी को गिरफ्तार किया गया। बच्चों के माता-पिता की शिकायत के अनुसार, जब जॉर्ज ने बच्चों के कथित यौन उत्पीड़न की कोशिश की तो बच्चे वहां से भाग गए। 

जॉर्ज आश्रय गृह का निदेशक था। पुलिस ने बताया कि यह मामला उस समय सामने आया जब आश्रय गृह के सात बच्चे वहां से भाग गए और उन्होंने शनिवार की रात को रास्ते में मिले एक व्यक्ति की मदद से अपने माता-पिता को फोन किया। 

उन्होंने बताया कि पादरी के खिलाफ किशोर न्याय कानून और बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) की प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप तय किए गए हैं। 

Latest India News

Related Video