A
Hindi News भारत राष्ट्रीय CISF के मोबाइल ऐप को 22 हजार बार डाउनलोड किया गया

CISF के मोबाइल ऐप को 22 हजार बार डाउनलोड किया गया

नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा अपने कर्मियों को उनकी सेवा एवं वेतन संबंधी सवालों के जवाब देने के लिए विकसित एक नए मोबाइल ऐप्लिकेशन को उसकी शुरूआत के एक महीने से भी कम

CISF के मोबाइल ऐप को 22...- India TV Hindi CISF के मोबाइल ऐप को 22 हजार बार डाउनलोड किया गया

नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा अपने कर्मियों को उनकी सेवा एवं वेतन संबंधी सवालों के जवाब देने के लिए विकसित एक नए मोबाइल ऐप्लिकेशन को उसकी शुरूआत के एक महीने से भी कम समय में 22,000 बार डाउनलोड किया गया।

एंड्रॉइड आधारित एम-पावर ऐप्प अर्धसैनिक बल के जवानों एवं अधिकारियों की अपने वेतन संबंधी सवालों का जवाब पाने और शिकायत दर्ज कराने में मदद करता है। यह सुविधा देश के नागर विमानन, एयरोस्पेस एवं परमाणु उर्जा क्षेत्र के कुछ सबसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करने वाले सीआईएसएफ के पुरूष एवं महिला कर्मियों के लिए वर्तमान कंप्यूटर प्रणाली इंटरफेस का एक विस्तृत तकनीकी मंच है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मोबाइल ऐप नवंबर की शुरूआत में शुरू किया गया था जिसके एक हफ्ते के भीतर ही बल के 22,000 कर्मियों ने ऐप डाउनलोड कर लिया। यह संख्या बढ़ रही है और हमें अधिक से अधिक जवानों के ऐप डाउनलोड करने की उम्मीद है।’

सीआईएसएफ के महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह ने ऐप का अनावरण किया। ऐप का विकास अर्ध सैनिक बल की तकनीकी इकाई ने किया है और इसकी सेवाओं का दायरा बढ़ाए जाने की उम्मीद है। सीआईएसएफ के 1.47 लाख कर्मी देश के 59 नागरिक हवाईअड्डों, दिल्ली मेट्रो और ताजमहल एवं लाल किले जैसे ऐतिहासिक स्मारकों की सुरक्षा में तैनात हैं।

Latest India News