A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, भड़काऊ भाषण देने का मामला

ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, भड़काऊ भाषण देने का मामला

भड़काऊ भाषण देने के मामले में अकबरुद्दीन के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। तेलंगाना के करीमनगर में ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

Complaint filed against Akbaruddin Owaisi for giving hateful speech- India TV Hindi Image Source : ANI Complaint filed against Akbaruddin Owaisi for giving hateful speech

हैदराबाद। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। भड़काऊ भाषण देने के मामले में अकबरुद्दीन के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। तेलंगाना के करीमनगर में ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। बुधवार को अकबरुद्दीन ओवैसी ने 6 साल पहले दिए अपने 15 मिनट वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि दुनिया उसी से डरती है जो डराता है। अकबरुद्दीन ने कहा 15 मिनट ऐसा धाव है जो अभी तक नहीं भर सका।

अकबरुद्दीन ओवैसी लंबी बीमारी से ठीक होने के बाद हैदराबाद जनसभा को संबोधित कर रहा था। तेलंगाना के करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ने मॉब लिंचिंग का जिक्र करते हुए अपने 15 मिनट वाले भाषण का जिक्र किया। ओवैसी ने सभा में उसको सुनने के लिए आए लोगों से कहा कि उन्हें राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ, बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी से डरने की जरूरत नहीं है, ओवैसी ने कहा कि ये लोग उसका बाल भी बांका नहीं कर सकते।

अकबरुद्दीन ने जनसभा में कहा, 'मुसलमानों को शेर बनना होगा ताकि कोई चायवाला उनके सामने खड़ा न हो सके। लोग आज कह रहे हैं कि मॉब लिंचिंग। मैं अपने लोगों से कहता हूं कि आप लोग इतने परेशान हैं, परेशान मत हो।'

असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने 2013 में एक विवादित बयान दिया था, अकबरुद्दीन ने कहा था कि मुसलमान 25 करोड़ हैं और हिंदू 100 करोड़, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, देख लेंगे किसमें कितना दम है। अपने नए भाषण में अकबरुद्दीन ने इसी बयान का जिक्र करते हुए कहा कि 15 मिनट ऐसा दर्द है जो अभी तक नहीं भर सका है।

Latest India News