A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली में दूध के डिब्बे में शराब लेकर जा रहा ग्वाला गिरफ्तार

दिल्ली में दूध के डिब्बे में शराब लेकर जा रहा ग्वाला गिरफ्तार

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रात्रि गश्त पर तैनात टीम को ग्वाले को पिकेट पर रोके जाने की सूचना मिली। ग्वाले के लिये इतनी रात में बाहर दूध के साथ होने पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने अपनी बाइक की रफ्तार बढ़ा दी।

Arrested- India TV Hindi Image Source : FILE Representational Image

नई दिल्ली. दूध के डिब्बे में कथित तौर पर शराब की बोतल ले कर जा रहे एक ग्वाले को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आरोपी बॉबी चौधरी बुलंदशहर का रहने वाला है और पेशे से दूध विक्रेता है। शहर में लॉकडाउन चल रहा है और शराब की दुकान जैसी गैर जरूरी सेवाएं बंद हैं। ऐसे में वह अपने रिश्तेदार के जन्मदिन के जश्न के लिये शराब लेकर आ रहा था।

पुलिस ने कहा कि उसने अपने दूध के डिब्बे में शराब की सात बोतलें रख रखी थी। उसने पुलिस से बचने के लिए उन्हें दूध के डिब्बे में डाल दिया था। पुलिस के मुताबिक, साउथ एवेन्यू पुलिस थाने के एक उपनिरीक्षक और कांस्टेबल ने रात 12 बजकर पांच मिनट के करीब साउथ एवेन्य रोड पिकेट के पास उसे पकड़ा।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रात्रि गश्त पर तैनात टीम को ग्वाले को पिकेट पर रोके जाने की सूचना मिली। ग्वाले के लिये इतनी रात में बाहर दूध के साथ होने पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने अपनी बाइक की रफ्तार बढ़ा दी।

पुलिस ने पीछा कर राष्ट्रपति भवन के गेट-संख्या 4 के पास उसे पकड़ लिया। उसके पास से तलाशी में शराब की सात बोतलें बरामद हुई। नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ईश सिंघल ने कहा कि पूछताछ के दौरान सामने आया कि वह गुड़गांव से यह बोतलें लेकर आया था। आगे की जांच की जा रही है। 

Latest India News