A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भीलवाड़ा में मृतक के दो परिजन भी कोरोना पॉजिटिव, राजस्थान में अब तक 45 लोग संक्रमित

भीलवाड़ा में मृतक के दो परिजन भी कोरोना पॉजिटिव, राजस्थान में अब तक 45 लोग संक्रमित

राजस्थान का भीलवाड़ा शहर कोरोना वायरस का केंद्र बन चुका है। यहां गुरुवार को एक साथ 19 लोगों के पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया था।

<p>Corona Virus Cases in Rajasthan </p>- India TV Hindi Corona Virus Cases in Rajasthan 

राजस्थान का भीलवाड़ा शहर कोरोना वायरस का केंद्र बन चुका है। यहां गुरुवार को एक साथ 19 लोगों के पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया था। वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। अब खबर है कि मृतक के दो रिश्तेदार भी अब कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर अब राजस्थान में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। इसमें से आधे मामले सिर्फ भीलवाड़ा से आए हैं। 

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक कोरोना वायरस से पॉजिटिव शख्स की मौत हो गई है। भीलवाड़ा में महात्मा गांधी अस्पताल के प्रिंसिपल राजन नंदा ने बातया कि इस व्यक्ति को किडनी और ब्लड प्रैशर जैसी कई बीमारियों से पीड़त था। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि व्यक्ति की मौत किडनी के काम न करने और अन्य कारणों के चलते हुई है। यह व्यक्ति हाल ही में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था। 

राजस्थान में अब तक कुल 43 कोरोना पाॅजीटिव पाए गए, जिनमें से अकेले भीलवाड़ा में ही 19 हैं। इतना ही नहीं भीलवाड़ा देश का पहला एपि सेंटर है, जिसमें 457 सैंपल में से 19 पाॅजीटिव पाए गए। यह औसत में सर्वाधिक है। भीलवाड़ा में 11 हजार लोग संदिग्ध हैं, जिनमें से 6445 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन पर अब पहरा बिठाया जाएगा।

Latest India News