A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: नासिक में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध

Coronavirus: नासिक में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध

जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए 50 में से 41 लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई हैं जबकि शेष लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

नासिक. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर नासिक में महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम लागू होने के बाद अगले आदेश तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कलेक्टर सूरज मंधारे ने शनिवार की शाम छह बजे से पांच सितारा होटल और रिजॉर्ट के पब सहित शराब की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

इस बीच जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए 50 में से 41 लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई हैं जबकि शेष लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सभी 41 को छुट्टी दे दी गई है। आंकड़ों के अनुसार जिले के 209 लोगों में से 36 लोगों की घर में पृथक रहने के अवधि शनिवार को खत्म हो गई।

Latest India News