A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: दिल्ली में मिले 2089 नए मरीज, एक्टिव केस- 21,146

Coronavirus: दिल्ली में मिले 2089 नए मरीज, एक्टिव केस- 21,146

शुक्रवार को राजधानी नई दिल्ली में कोरोना वायरस के 2089 नए मरीज सामने आए, 2468 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 42 लोगों की मौत हो गई।

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शुक्रवार को राजधानी नई दिल्ली में कोरोना वायरस के 2089 नए मरीज सामने आए, 2468 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 42 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 9 हजार 140 हो गई है। इन मरीजों में से 86,694 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं और 3300 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 कोविड-19: दिल्ली में विशेषज्ञों ने दी सतर्क रहने की सलाह

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले इस सप्ताह एक लाख के पार पहुंच गए हैं लेकिन संक्रमण के नए मामलों के गिरावट रोगियों के ठीक होने की बढ़ती दर से महामारी के काबू में आने की उम्मीद बढ़ी है। दिल्ली में जांच की संख्या में खासा इजाफा हुआ है जबकि मृत्युदर में हल्की गिरावट आई है और संक्रमण के मामलों में बेतहाशा इजाफा का पहले जो पूर्वानुमान लगाया गया था, वैसी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई।

बहरहाल, विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि संकेत भले ही अच्छे हैं, लेकिन इन्हें लेकर बेफिक्र होने और गफलत बरतने की जरूरत नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार यह अब भी शुरुआती दिन हैं। उन्होंने संक्रमण से बचने के लिये शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने, हाथों को साफ रखने तथा अन्य उपायों को जारी रखने की जरूरत पर जोर दिया है। एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल वरिष्ठ डॉक्टर ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा, ''हम कह सकते हैं कि संक्रमण की जो रेखा है, वह सीधी होती प्रतीत हो रही है। हालांकि यह एक नया वायरस है जो अचानक विकराल रूप धारण कर सकता है।''

आईसीएमआर के महामारी विज्ञान एवं संक्रामक रोग डिविजन की प्रमुख डॉक्टर समरन पांडा ने कहा, ''मामलों में कमी आना उत्साहजनक है, लेकिन अच्छा होगा कि इस रूझान के सही ढंग के विश्लेषण के लिये अगले दो सप्ताह में सामने आने वाले आकंड़ों का इंतजार किया जाए, जिसके बाद यह कहा जा सकेगा कि संक्रमण का प्रसार थम रहा है। वायरस के प्रभावी नियंत्रण के लिये, अभी जो गिरावट देखी जा रही है, वह कुछ और समय के लिये जारी रहनी चाहिये।''

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि दिल्ली में एक मार्च को कोविड-19 का पहला मामला सामने आया था। तीन महीने से अधिक समय बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 9 हजार 140 हो गई है, 

दिल्ली में 23 जून के सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे। इसके तीन दिन बाद प्रतिदिन लगभग 3 हजार मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गई। 27 जून से तीन जुलाई के बीच एक दिन में संक्रमण के औसतन 2,494 मामले सामने आए। उससे पिछले सप्ताह यह औसत 3,446 था। इसके बाद भी संक्रमण के मामलों में गिरावट और उछाल का सिलसिला जारी रहा और चार जुलाई को संक्रमण के 2,505, पांच जुलाई को 2,244, छह जुलाई को 1,379, सात जुलाई को 2,008, आठ जुलाई को 2,033 और नौ जुलाई को 2,187 मामले सामने आए। (भाषा)

Latest India News