A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गुजरात में पिछले 24 घंटे में Coronavirus के 615 नए केस, 18 और लोगों की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में Coronavirus के 615 नए केस, 18 और लोगों की मौत

गुजरात में कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 615 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अभी तक कुल 30,773 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, संक्रमण से अब तक 1,790 लोग की मौत हुई है।

<p>गुजरात में पिछले 24...- India TV Hindi Image Source : AP (REPRESENTATIONAL IMAGE) गुजरात में पिछले 24 घंटे में Coronavirus के 615 नए केस, 18 लोगों की और मौत

अहमदाबाद: गुजरात में कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 615 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अभी तक कुल 30,773 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, संक्रमण से अब तक 1,790 लोग की मौत हुई है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई।

विभाग के मुताबिक एक दिन में 18 लोगों की महामारी के कारण मौत से प्रदेश में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,790 हो गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 379 और मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद प्रदेश में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 22,417 हो गई।

प्रदेश में अब 6,566 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Latest India News