A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: हरियाणा में संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए, आंकड़ा 87 तक पहुंचा

Coronavirus: हरियाणा में संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए, आंकड़ा 87 तक पहुंचा

राज्य में वर्तमान में 70 ऐसे मामले हैं, जो संक्रमण से ग्रसित हैं जबकि 15 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है और दो लोगों की मौत हो चुकी है। 

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

चंडीगढ. हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87 तक पहुंच गई। पलवल में नौ लोगों में और नूंह जिले में दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के बयान के मुताबिक, रविवार तक राज्य में संक्रमण के 76 मामले थे लेकिन सोमवार को आंकड़ा 87 तक पहुंच गया।

राज्य में वर्तमान में 70 ऐसे मामले हैं, जो संक्रमण से ग्रसित हैं जबकि 15 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है और दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 458 नमूनों की जांच के नतीजों का इंतजार है। बयान के मुताबिक, 87 मामलों में से छह श्रीलंका के नागरिक हैं, एक नेपाली है जबकि 28 संक्रमित अन्य राज्यों से हैं। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पिछले 3-4 दिन में सामने आए 40 से अधिक मामले तबलीगी जमात के सदस्यों से जुड़े हैं।

Latest India News