A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,780 पहुंची, अबतक 25 लोगों ने गंवाई जान

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,780 पहुंची, अबतक 25 लोगों ने गंवाई जान

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,780 हो गई।

<p>हिमाचल प्रदेश में...- India TV Hindi Image Source : PTI हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,780 पहुंची, अबतक 25 लोगों ने गंवाई जान

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,780 हो गई। वहीं इस महामारी की वजह से एक और मौत के बाद मृतकों की संख्या 25 हो गई है। राज्य में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,438 है।

राज्य में 13 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के 180 मामले सामने आए थे, इसके बाद कल शुक्रवार को रिकॉर्ड 190 मामले सामने आए। जिले के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को चम्बा जिले में संक्रमण की वजह से 58 वर्षीय महिला और 84 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई। उन्होंने बताया कि दोनों ही मरीज पहले से ही अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। शुक्रवार को 149 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो गए।

Latest India News