A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 3,334 तक पहुंचे

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 3,334 तक पहुंचे

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 3,334 हो गए, जिनमें 2,128 मरीज ठीक हुए और 13 मरीजों की मौत शामिल है। राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

Coronavirus cases in Himachal Pradesh till 9 August- India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus cases in Himachal Pradesh till 9 August

हिमाचल प्रदेश में  कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 3,334 हो गए, जिनमें 2,128 मरीज ठीक हुए और 13 मरीजों की मौत शामिल है। राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने रविवार को इसकी जानकारी दी। हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद, प्रदेश भाजपा प्रमुख सुरेश कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एवं शांता कुमार पृथक-वास में चल गए हैं। ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। 

पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया था कि कश्यप हाल में चौधरी के संपर्क में आए थे। उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन वह एहतियातन पृथक-वास में चले गए हैं। फेसबुक पोस्ट में धूमल ने कहा कि कश्यप के संपर्क में आने के बाद उन्होंने हमीरपुर के अपने घर में खुद को पृथक कर लिया है। एक बयान में पूर्व मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि वह एहतियातन 14 दिन के लिए पृथक-वास में चले गए हैं। 

कुमार ने कहा था कि भाजपा प्रदेश प्रमुख कश्यप ने बृहस्पतिवार को उनसे मुलाकात की थी और फिर धूमल से मिले थे। वह इससे पहले ऊर्जा मंत्री से मिले थे। उन्होंने कहा कि कई नेता जुलूस निकाल कर कोविड के नियमों को तोड़ रहे हैं। कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ निगरानी बढ़ानी की जरूरत है। 

कुमार ने कहा था कि नेता अपने भाषणों में कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने की बात कर रहे हैं, लेकिन वे अपने व्यवहार के प्रति पूरी तरह से लापरवाह हैं। कुमार ने कहा, " यह लापरवाही उनके लिए खतरनाक हो सकती है।" उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से महामारी के दौरान अपनी यात्राओं को कम से कम करने और जरूरी यात्रा पर जाने के दौरान दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की गुजारिश की। 

Latest India News