A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Live: Coronavirus के 24 घंटे में 12516 मामले, यूरोप में तेजी से फैल रहा संक्रमण

Live: Coronavirus के 24 घंटे में 12516 मामले, यूरोप में तेजी से फैल रहा संक्रमण

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 12516 नए मामले सामने आए हैं और 13155 लोग ठीक हुए हैं। देश में फिलहाल कोरोना वायरस के 137416 एक्टिव मामले बचे हैं।

<p>24 घंटे में कोरोना...- India TV Hindi Image Source : PTI 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12516 नए मामले सामने आए हैं

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण पहले के मुकाबले काफी कम हुआ है लेकिन इसकी वजह से हो रही मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उनके अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना की वजह से हुई मौतों का आंकड़ा 501 बताया गया है जिसमें 419 अकेले केरल के मामले हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है कि केरल में 24 घंटे को दौरान कोरोना की वजह से 47 ही मौतें हुई है और 372 मौतें ऐसी हैं जिन्हें पहले कोरोना से हुई मौत घोषित नहीं किया गया था, लेकिन गुरुवार को उन्हें भी इसमें शामिल किया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 12516 नए मामले सामने आए हैं और 13155 लोग ठीक हुए हैं। देश में फिलहाल कोरोना वायरस के 137416 एक्टिव मामले बचे हैं। 

 

Latest India News

Live updates : Coronavirus Cases Live Updates

  • 11:56 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    UK में 42 हजार से ज्यादा मामले

    यूरोप के देश यूके में कोरोना का संक्रमण तेजी से फिर फैलने लगा है, पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे यूके में 42408 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की जान चली गई है। यूके में कोरोना की वजह से अबतक 1.42 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते यूके में संक्रमण की दर में कुछ कमी जरूर आई है। 

  • 10:24 AM (IST) Posted by Khushbu

    अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश

    दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतें 46,847,655 और 759,636 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

  • 10:23 AM (IST) Posted by Khushbu

    दुनियाभर में कोरोना के 25.18 करोड़ केस

    दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 25.18 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 50.7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं, जबकि 7.37 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।

  • 10:15 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    फ्रांस में कोरोना की 5वीं लहर

    यूरोप के देश फ्रांस ने कोरोना वायरस की पांचवी लहर की घोषणा कर दी है और सार्वजनिक जगहों पर भीड़ कम करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। बीते बुधवार को फ्रांस में कोरोना वायरस के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। फ्रांस में 65 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को रेस्टोरेंट जाने के लिए सबूत दिखाना होगा कि उन्हें कोरोना की बूस्टर डोज लग चुकी है। 

  • 10:00 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    तुर्की में भी बढ़ा संक्रमण

    तुर्की में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है, पिछले 24 घंटों के दौरान तुर्की में कोरोना वायरस के 24898 नए मामले सामने आए हैं और 197 लोगों की जान गई है। अबतक तुर्की में 83.40 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 72910 लोगों की जान जा चुकी है। 

  • 9:58 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    मलेशिया में 6323 नए मामले

    दक्षिण पूर्वी एशियाई देश मलेशिया में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान मलेशिया में कोरोना वायरस के 6323 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 49 लोगों की जान गई है। अबतक मलेशिया में 25 लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं और 29535 लोगों की मौत हुई है। 

  • 9:56 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    जर्मनी में रिकॉर्ड 50 हजार से ज्यादा केस

    ‌यूरोप के देश जर्मनी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, सोमवार को जो आंकड़े जारी हुए हैं उनके अनुसार जर्मनी में 24  घंटों के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 50196 नए मामले सामने आए हैं और 235 लोगों की जान गई है। जर्मनी में अबतक कोरोना की वजह से 97198 लोगों की मौत हो चुकी है।