A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Covid-19: इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 279 नए मामले सामने आए

Covid-19: इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 279 नए मामले सामने आए

देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 279 नए मामले सामने आए हैं।

<p>Covid-19: इंदौर में एक दिन...- India TV Hindi Image Source : PTI Covid-19: इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 279 नए मामले सामने आए

इंदौर (मध्यप्रदेश): देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 279 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों के बाद जिले में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 14,031 हो गई है। इनमें से 411 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 9,660 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाररत मरीजों की संख्या बढ़कर 3,960 पर पहुंच गई है। इनमें घर पर पृथक-वास कर रहे मरीज भी शामिल हैं। इस बीच, कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिले के नोडल अधिकारी डॉ.अमित मालाकार ने बताया, "फिलहाल हमारे पास अलग-अलग अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिये कुल 4,200 बिस्तरों की व्यवस्था है। हम अगले दो-तीन दिन में अस्पतालों में 200 बिस्तर बढ़ाने जा रहे हैं।"

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ने के कारण अस्पतालों में खासकर गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) और उच्च निर्भरता इकाइयों (एचडीयू) के बिस्तर बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

Latest India News