A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पुणे में Covid-19 के 4,093 नए मामले आए सामने, 85 और मरीजों की मौत

पुणे में Covid-19 के 4,093 नए मामले आए सामने, 85 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक दिन में कोविड-19 के 4,093 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 2,44,516 हो गए।

<p>पुणे में Covid-19 के 4,093 नए...- India TV Hindi Image Source : PTI पुणे में Covid-19 के 4,093 नए मामले आए सामने, 85 और मरीजों की मौत

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक दिन में कोविड-19 के 4,093 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 2,44,516 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि 85 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,536 हो गई।

अधिकारियों ने कहा, “संक्रमण के 4,093 नए मामलों में से 1,893 मरीज पुणे नगर निगम(पीएमसी) क्षेत्र में मिले। पुणे नगर निगम क्षेत्र में अब तक कुल 1,27,423 मामले सामने आए हैं।”

अधिकारी ने कहा कि पिंपरी चिंचवाड़ में संक्रमण के 843 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले 68,493 हो गए हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों, सिविल अस्पताल और पुणे छावनी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में संक्रमण के मामले बढ़कर 47,654 हो गए।

 

Latest India News