A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 93 हुई

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 93 हुई

राजस्थान में 14 और लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये गए हैं इनमें 10 लोग वे हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर में रखा गया है। इससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 हो गयी है।

Coronavirus cases in Rajasthan on 31 March- India TV Hindi Image Source : Coronavirus cases in Rajasthan on 31 March

राजस्थान में 14 और लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये गए हैं इनमें 10 लोग वे हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर में रखा गया है। इससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 हो गयी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में मंगलवार को कुल 17 और लोग कोरेना वायरस संक्रमित (पाजिटिव) पाये गए। 

इनमें चार लोग राजस्थान के ही हैं जबकि दस लोग ईरान से यहां आए हैं। राजस्थान की बात की जाए तो अजमेर में एक, डूंगरपुर में एक, झुंझुनू में एक व जयपुर में एक मरीज शामिल है। वहीं ईरान से लाकर जोधपुर में रखे गए लोगों में से दस और लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इनकी कुल संख्या 17 हो गयी और राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 93 हो गयी है। 

Latest India News