A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केंद्र ने राज्यों से कहा अपनी सीमाओं को तुरंत सील करें, लॉक डाउन तोड़ने वाले 14 दिन के लिए होंगे क्वारंटाइन

केंद्र ने राज्यों से कहा अपनी सीमाओं को तुरंत सील करें, लॉक डाउन तोड़ने वाले 14 दिन के लिए होंगे क्वारंटाइन

केंद्र ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनों से लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों की आवाजाही को रोकने के लिए प्रभावी तरीके से राज्य और जिलों की सीमा सील करने और लॉक डाउन के नियम को तोड़ने वालों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखने का न

Coronavirus: Center directs States to ensure no movement of people across cities- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus: Center directs States to ensure no movement of people across cities

नयी दिल्ली: केंद्र ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनों से लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों की आवाजाही को रोकने के लिए प्रभावी तरीके से राज्य और जिलों की सीमा सील करने और लॉक डाउन के नियम को तोड़ने वालों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखने का निर्देश दिया है।मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने उनसे सुनिश्चित करने को कहा कि शहरों में या राजमार्गों पर आवाजाही नहीं हो क्योंकि लॉकडाउन जारी है। 

एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘देश के कुछ हिस्सों में प्रवासी कामगारों की आवाजाही हो रही है। निर्देश जारी किए गए हैं कि राज्यों और जिलों की सीमा को प्रभावी तरीके से सील करना चाहिए। ’’ राज्यों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि शहरों में या राजमार्गों पर लोगों की आवाजाही नहीं हो । केवल सामान को लाने-ले जाने की अनुमति होनी चाहिए। 

अधिकारी ने बताया कि इन निर्देशों का पालन करवाने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की निजी तौर पर जिम्मेदारी बनती है। अधिकारी ने बताया कि प्रवासी कामगारों सहित जरूरतमंद और गरीब लोगों को खाना और आश्रय मुहैया कराने के लिए समुचित इंतजाम किए जाएंगे।

Latest India News