A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,738 लोगों की मौत, न्यूयॉर्क में मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार

अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,738 लोगों की मौत, न्यूयॉर्क में मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार

अमेरिका में कोरोना का संकट फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,738 लोगों की मौत हो गई है।

<p>Coronavirus in America</p>- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus in America

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना का संकट फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,738 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि यह इससे एक दिन पहले मारे गए लोगों की संख्या से कम है। अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी है। इसके साथ ही अमेरिका में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 47,676 हो गई है। इस वैश्विक महामारी से किसी देश में मरने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है।

कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी प्रदान करने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 848,994 हो गई है। इसमें से एक्टिव मामलों की संख्या 717,268 पहुंच गई है। अब तक 47,676 लोग कोरोना वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में सबसे खराब हालात न्यूयॉर्क के हैं, यहां अब तक 262,268 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 20,354 लोगों की मौत हो चुकी है। 

वैश्विक आंकड़ों की बात करें तो दुनिया भर में अब तक 2,637,716 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 184,224 पर पहुंच गया है। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा 25,085 मौतें इटली में हुई हैं। वहीं स्पेन में 21,717 और फ्रांस में 21,340 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में मरने वालों का आंकड़ा 18,100 पर पहुंच गया है।

Latest India News