A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus की जानकारी के लिए भूलकर भी ये वेबसाइट्स न खोलें, एक क्लिक में हो सकता है पूरा डाटा चोरी

Coronavirus की जानकारी के लिए भूलकर भी ये वेबसाइट्स न खोलें, एक क्लिक में हो सकता है पूरा डाटा चोरी

दुनिया में इंटरनेट के इंस्तेमाल से कई चीजें आसान हो गई हैं। लेकिन, इंटरनेट से जुड़े अपराध भी बढ़ रहे हैं। अब जब दुनिया में कोरोना वायरस महामारी कहर बरपा रही है, ऐसे में साइवर क्राइम (इंटरनेट पर होने वाले अपराध) के मामले भी सामने आ रहे हैं। 

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: दुनिया में इंटरनेट के इंस्तेमाल से कई चीजें आसान हो गई हैं। लेकिन, इंटरनेट से जुड़े अपराध भी बढ़ रहे हैं। अब जब दुनिया में कोरोना वायरस महामारी कहर बरपा रही है, ऐसे में साइवर क्राइम (इंटरनेट पर होने वाले अपराध) करने वाले लोग भी सक्रिय हो गए हैं। कोरोना वायरस की जानकारी मुहैया कराने के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट चल रही हैं, जिनके बारे में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने आगाह किया है। 

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ऐसी कुछ वेबसाइट्स का लिंक भी शेयर किया है, जिसपर क्लिक करने से मना किया है। कोरोना महामारी की जानकारी के नाम पर यह वेबसाइट्स लोगों का डेटा चोरी करने के प्रयास में हैं। साइबर सेल ने जिन वेबसाइट्स के लिंक दिए हैं, उन वेबसाइट्स के लिंक नीचे दिए गए हैं। साइबर सेल के मुताबिक, इन वेबसाइट्स को बिलकुल ऐसे बनाया गया है वेबसाइट पर क्लिक करने वाले को लगे कि उसे कोराना वायरस से जुड़ी जानकारी मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं होता। 

साइबर सेल की ओर से कहा गया कि कुछ ऐसे शातिर ठग हैं, जो इस मुश्किल की घड़ी में लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाना चाह रहे हैं। पुलिस की ओर से अपील की गई है कि नीचे दी गई वेबसाइट्स पर क्लिक न करें। साइबर सेल का कहना है कि इनपर क्लिक करने से अपराधी आपका डेटा चोरी या फिर फोन हैक कर सकते हैं। नीचे जानिए, वो फर्जी वेबसाइट्स जिनके बारे में दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है।

इन वेबसाइट्स से बचें
  • coronavirusstatus.space
  • coronavirus-map.com
  • blogcoronacl.canalcero.digital
  • coronavirus.app
  • bgvfr.coronavirusaware.xyz
  • coronavirusaware.xyz
  • coronavirus.zone
  • coronavirus-realtime.com
  • corona-virus.healthcare
  • survivecoronavirus.org
  • bestcoronavirusprotect.tk
  • coronavirusupdate.tk
  • vaccine-coronavirus.com
  • coronavirus.cc

आधिकारिक जानकारी कहां मिलेगी?

इंडिया टीवी की हिंदी वेबसाइट https://www.indiatv.in/ और अंग्रेजी वेबसाइट https://www.indiatvnews.com/ पर आपको कोरोना वायरस और बाकि तमाम खबरों की सच्ची और सही जानकारी मिलेगी। इसके अलावा अगर आप कोरोना वायरस की जानकारी चाहते हैं, तो आप WHO (World Health Organization) की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.who.int/ और भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mohfw.gov.in/ पर जाकर भी यह जानकारी हालिस कर सकते हैं।

Latest India News