A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गोवा से आई राहत भरी खबर, 48 संदिग्ध लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव

गोवा से आई राहत भरी खबर, 48 संदिग्ध लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव

पुणे के लैब में किए गए गोवा के 48 संदिग्ध लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। सभी का स्वैब पुणे लैब में भेजा गया था।

गोवा से आई राहत भरी खबर, 48 संदिग्ध लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव- India TV Hindi Image Source : गोवा से आई राहत भरी खबर, 48 संदिग्ध लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव

नई दिल्ली: पुणे के लैब में किए गए गोवा के 48 संदिग्ध लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। सभी का स्वैब पुणे लैब में भेजा गया था। इससे पहले गोवा सरकार ने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात द्वारा आयोजित इज्तिमा में शामिल हुए लोगों से तत्काल राज्य के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने को कहा था। 

तबलीगी जमात के दिल्ली मुख्यालय निजामुद्दीन मरकज में पिछले महीने हुए इज्तिमा में शामिल हुए लोगों में कुछ को कोरोना वायरस का संक्रमण होने के बाद इसमें भाग लेने वाले सभी लोगों को लेकर चिंता पैदा हो गयी है। 

गोवा स्वास्थ्य सेवा निदेशक जोस डिसा ने गोवा राज्य के उन निवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर (0832-2225538/2421810) जारी किया जिन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित मजहबी समागम में भाग लिया था। ऐसे लोगों से तत्काल स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने को कहा गया है। 

डिसा ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अगर कोई इज्तिमा में शामिल हुआ है तो उन्हें स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित करना चाहिए।’’ इसमें शामिल हुए तेलंगाना के छह और जम्मू कश्मीर के एक शख्स की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।

Latest India News