A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 2020 चढ़ा कोरोना वायरस की भेंट, जानिए भारत में पहले कोरोना मामले से लेकर अबतक की स्थिति

2020 चढ़ा कोरोना वायरस की भेंट, जानिए भारत में पहले कोरोना मामले से लेकर अबतक की स्थिति

भारत में पहला कोरोना मामला 2020 के पहले महीने यानि जनवरी में आया ता और अबतक एक करोड़ से ज्यादा मामले आ चुके हैं, लेकिन 98 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं

<p>2020 का पूरा साल कोरोना...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV 2020 का पूरा साल कोरोना वायरस के भेंट चढ़ गया है

नई दिल्ली। पूरी दुनिया के लिए साल 2020 ऐसा साल रहा है जिसे सदियों तक भूलना मुश्किल होगा। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में ऐसा कहर मचाया कि बड़े बड़े देश घुटनों पर आ गए। दुनिया के अन्य देशों के मामले भारत में कोरोना को लेकर स्थिति हालांकि कुछ बेहतर रही और समय रहते सरकार के कदमों से इस महामारी से भारत में वैसी तबाही नहीं हुई जैसी दुनिया के कई अन्य देशों में हो रही है। हालांकि भारत में भी इस महामारी की वजह से लाखों जानें जा चुकी हैं।

भारत में पहला कोरोना मामला 2020 के पहले महीने यानि जनवरी में आया ता और अबतक एक करोड़ से ज्यादा मामले आ चुके हैं, लेकिन 98 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं, लेकिन 1.48 लाख से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।

भारत में कोरोना के पहले मामले से लेकर अबतक की स्थिति इस तरह से है
  • 30 जनवरी-पहला कोरोना मामला
  • 12 मार्च-पहली कोरोना मृत्यु
  • 14 मार्च- कोरोना मामले 100 के पार
  • 22 मार्च- जनता कर्फ्यू
  • 24 मार्च- पहला लॉकडाउन
  • 28 मार्च- कोरोना मामले 1000 के पार
  • 15 अप्रैल- दूसरा लॉकडाउन
  • 18 मई- कोरोना मामले 1 लाख के पार
  • 3 जून - कोरोना से ठीक हो चुके लोग 1 लाख के पार
  • 16 जून – 10 लाख कोरोना केस, 25000 से ज्यादा मौतें
  • 30 जुलाई – कोरोना से ठीक होने वाले लोग 10 लाख के पार
  • 29 दिसंबर – भारत में नए कोरोना स्ट्रेन के 6 मामलों की पुष्टि
  • 30 दिसंबर – कुल कोरोना मामले 1.02 करोड़, 1.48 लाख की मौत, 98.34 लाख ठीक हुए

Latest India News