A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: मुंबई के तीन अस्पतालों में जल्द बनेंगे पृथक वार्ड, 500 बिस्तरों की होगी सुविधा

Coronavirus: मुंबई के तीन अस्पतालों में जल्द बनेंगे पृथक वार्ड, 500 बिस्तरों की होगी सुविधा

मुंबई में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तीन सरकारी अस्पतालों में जल्द ही पृथक वार्ड तैयार होंगे, जिनमें 500 बिस्तर होंगे। 

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई: मुंबई में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तीन सरकारी अस्पतालों में जल्द ही पृथक वार्ड तैयार होंगे, जिनमें 500 बिस्तर होंगे। शहर संरक्षक मंत्री असलम शेख ने सोमवार को यह जानकारी दी। शेख ने कहा कि ये पृथक वार्ड जीटी अस्पताल, जेजे अस्पताल और सेंट जॉर्ज अस्पताल में बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा, ''इन अस्पतालों में खासतौर पर कोविड-19 के मरीजों के लिए 500 बिस्तर की क्षमता होने जा रही है।'' 

मंत्री ने कहा, ''हमने मुंबई में राज्य संचालित इन तीन अस्पतालों के लिए 100 वेंटिलेटर बिस्तर खरीदने का भी आदेश दिया हुआ है।'' उन्होंने कहा कि ये 100 वेंटिलेटर बिस्तर भी पृथक वार्ड की योजना वाले 500 बिस्तरों में शामिल हैं। शेख ने कहा, '' जगह की पहचान कर ली गई है और पृथक वार्ड बनाने के लिए बुनियादी तैयारियां की जा रही हैं, जोकि अगले 15 दिनों में पूरी क्षमता से काम करना शुरू कर देंगे।'' 

उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर की पहली खेप मिलने के साथ ही आने वाले दस दिनों में हम काम करने में समर्थ होंगे लेकिन इन सभी पृथक वार्ड को पूरी तरह कार्यशील होने में करीब 15 दिन लगेंगे। बता दें कि महाराष्ट्र में रोजाना कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 15 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 15 नये मामलों में से 11 मामले मुंबई, तीन मामले ठाणे, वसई-विरार और नवी मुंबई जबकि एक मामला पुणे से सामने आया है। बयान में कहा गया है, ''कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 89 हो गई है। इनमें से 14 मामले मुंबई (महानगर) क्षेत्र से सामने आए हैं। इन 14 में से नौ लोग पहले से ही संक्रमित अपने परिवार के सदस्यों या मित्रों के संपर्क में आने से कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं जबकि शेष पांच लोगों ने दुबई, मलेशिया, थाईलैंड, श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन की यात्रा की थी।''

वहीं, आपको बता दें कि सोमवार शाम 6 बजे तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 433 हो गई है, जिनमें 24 ऐसे मामले भी शामिल हैं जो ठीक हो चुके हैं और 7 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट से लिए गए हैं। वेबसाइट के मुताबिक, कुल एक्टिव मामलों की संख्या 402 है। इससे पहले सोमवार की दोपहर को कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 415 थी।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लागू किया हुआ है। पंजाब, चंडीगढ़ और महाराष्ट्र में तो कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाना इस नजरिए से भी जरूरी था कि देश के भीतर यहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले देखे जा रहे हैं, महाराष्ट्र के अलावा केरल में भी ज्यादा मामले हैं। देश में सामने आए कुल कोरोना वायरस मामलों में 35 प्रतिशत से ज्यादा मामले इन दोनों राज्यों में ही हैं। 

Latest India News