A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में 24 पॉजिटिव मामले, मरीजों की कुल संख्या 184 हुई

Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में 24 पॉजिटिव मामले, मरीजों की कुल संख्या 184 हुई

जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस के 24 पॉजिटिव मामले सामने आने के साथ ही मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 184 हो गई है। 184 में से 152 मामले कश्मीर घाटी के हैं जबकि 32 मामले जम्मू के हैं। इस बीच वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए उन यात्रियों का पता लगाने के लिए जमीनी निगरानी तेज कर दी गई है

Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में 24 पॉजिटिव मामले, मरीजों की कुल संख्या 184 हुई- India TV Hindi Image Source : AP (FILE) Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में 24 पॉजिटिव मामले, मरीजों की कुल संख्या 184 हुई- प्रतीकात्मक तस्वीर 

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस के 24 पॉजिटिव मामले सामने आने के साथ ही मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 184 हो गई है। 184 में से 152 मामले कश्मीर घाटी के हैं जबकि 32 मामले जम्मू के हैं। इस बीच वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए उन यात्रियों का पता लगाने के लिए जमीनी निगरानी तेज कर दी गई है, जिन्होंने अपनी हालिया यात्रा की जानकारी प्रशासन को नहीं दी है। घाटी में लगातार 22 वें दिन लॉकडाउन जारी है। दरअसल जिन लोगों ने घाटी के बाहर की यात्रा की है वे लोग सामने आकर जानकारी नहीं दे रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि  जिन लोगों ने पहले यात्रा की है लेकिन वे फरार हैं, तो ऐसे लोगों का पता लगाने के लिए युद्ध-स्तर पर काम किया जा रहा है। 

सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 184 लोग संक्रमित हैं जिसमें से 152 कश्मीर में और 32 जम्मू में हैं। कंसल ने बताया, " जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 24 नए मामलों का पता चला।" उन्होंने बताया कि ये सभी पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे। प्रवक्ता ने बताया केंद्र शासित प्रदेश में मामलों का पता लगाने में वृद्धि आक्रामक परीक्षण का नतीजा है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू- कश्मीर में चार मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि छह मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि 37000 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है जिसमें 9200 लोगों को सरकार की ओर से बनाए गए पृथक केंद्रों में रखा गया है या घर में पृथकवास में भेजा गया है।  (इनपुट-भाषा)

 

 

 

Latest India News

Related Video