A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: मणिपुर में कल से 14 दिनों का कंप्लीट लॉकडाउन

Coronavirus: मणिपुर में कल से 14 दिनों का कंप्लीट लॉकडाउन

मणिपुर में कोरोना वायरस के फैलाव की रोकथाम के लिए कल दिन के दो बजे से अगले 14 दिनों को लिए कंप्लीट लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

Coroanvirus: मणिपुर में कल से 14 दिनों का कंप्लीट लॉकडाउन- India TV Hindi Image Source : PTI Coroanvirus: मणिपुर में कल से 14 दिनों का कंप्लीट लॉकडाउन

नई दिल्ली: मणिपुर में कोरोना वायरस के फैलाव की रोकथाम के लिए कल दिन के दो बजे से अगले 14 दिनों को लिए कंप्लीट लॉकडाउन लागू किया जाएगा। आपको बता दें कि मणिपुर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं इस बीमारी से अबतक करीब 1300 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 600 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में बीमारी से ठीक होने की दर 68.75 प्रतिशत है।

देश में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 63.13 प्रतिशत हुई

भारत में 24 घंटे में रिकॉर्ड 28,472 कोविड-19 संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण से मरीजों के उबरने की दर बुधवार (22 जुलाई) को बढ़कर 63.13 प्रतिशत हो गयी, वहीं मृत्युदर कम होकर 2.41 प्रतिशत हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के आज सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या 7,53,049 पहुंच गयी है जबकि इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या अब भी 3,41,916 है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के मामलों के प्रभावी क्लिनिकल प्रबंधन की वजह से मरीजों के स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और संक्रमण से मृत्युदर लगातार कम हो रही है। मंगलवार को जहां संक्रमित लोगों के मरने की दर 2.43 फीसद थी जो और भी कम होकर 2.41 प्रतिशत हो गयी। 17 जून को मृत्युदर 3.36 प्रतिशत थी। 

Latest India News