A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus:देश में पिछले 24 घंटे में 38,353 नए मामले आए, एक्टिव केस पिछले 140 दिन में सबसे कम

Coronavirus:देश में पिछले 24 घंटे में 38,353 नए मामले आए, एक्टिव केस पिछले 140 दिन में सबसे कम

देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38,353 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus:देश में पिछले 24 घंटे में 38,353 नए मामले आए, एक्टिव मामले पिछले 140 दिन में सबसे कम - India TV Hindi Image Source : PTI/FILE Coronavirus:देश में पिछले 24 घंटे में 38,353 नए मामले आए, एक्टिव मामले पिछले 140 दिन में सबसे कम 

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38,353 नए मामले सामने आए हैं वहीं एक्टिव मामलों की बात करें तो यह पिछले 140 दिन में सबसे कम है।  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मामलों की संख्या 3,86,351 है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.45% हो गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 497 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,29,179 हो गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.45 प्रतिशत है। 

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,157 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। 

इनपुट-भाषा

Latest India News