A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मध्य प्रदेश में 532 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 60 नए मामले सामने आए

मध्य प्रदेश में 532 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 60 नए मामले सामने आए

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। इंदौर में एक दिन में 46 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद इंदौर में कुल मामलें 281 हो गए है। वहीं भोपाल में आज आये कोरोना संक्रमित 12 नए मामले है।

Coronavirus positive cases reached to 532 in Madhya Pradesh- India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus positive cases reached to 532 in Madhya Pradesh

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। इंदौर में एक दिन में 46 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद इंदौर में कुल मामलें 281 हो गए है। वहीं भोपाल में आज आये कोरोना संक्रमित 12 नए मामले है। भोपाल में भी अभी तक 131 लोग इस संक्रमण के पाए गए है। भोपाल में कोरोना से संक्रमित होने वाले आईएएस अफसरों की संख्या 3 हो गई है। आईएएस अफसर गिरीश शर्मा समेत उनका बेटे को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी और आयुष्मान योजना के सीईओ जे विजय कुमार और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल भी कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं। 

मध्य प्रदेश में अब तक 532 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज हो चुके है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 60 नए मामले मामले सामने आए है। प्रदेश में कोरोना वायरस दो नए जिलों में संक्रमण पहुंच चुका है। अब इससे प्रभावित जिलों की संख्या 22 हो गई है। इस वायरस से राज्य में 36 लोग स्वस्थ हो चुके है। 

देखें राज्य का पूरा आंकड़ा

  • इंदौर 281 (30 मौत).....29 स्वस्थ
  • भोपाल 131 (1 मौत)......03 स्वस्थ
  • जबलपुर 09 पॉजिटिव......04 स्वस्थ
  • ग्वालियर 06 पॉजिटिव......02 स्वस्त
  • शिवपुरी 02 पॉजिटिव.......01 स्वस्थ
  • उज्जैन 15 (5 मौत)
  • खरगौन 14 (2 मौत) 
  • मुरैना 14
  • छिंदवाड़ा 04 (1 मौत)
  • बड़वानी 14
  • बैतूल 01
  • विदिशा 13
  • श्योपुर 02
  • होशंगाबाद 10
  • खंडवा 06
  • रायसेन 01
  • देवास 03 (1 मौत)
  • धार 01
  • सागर 01
  • शाजापुर 01
  • रतलाम 01
  • मंदसौर 01
  • अन्य राज्य 01

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विधायकों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के उपयोग करने की सुविधा दी है। प्रदेश के जनसंपर्क विभाग द्वारा शनिवार को बताया गया कि मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर योजना, आर्थिक सांख्यिकी विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने, बचाव एवं रोकथाम के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना की राशि का उपयोग किया जा सकेगा। विधायकों की अनुशंसा पर कलेक्टर इस योजना की राशि का उपयोग कोरोना वायरस से बचाव संबंधी विभिन्न कार्यों में खर्च कर सकेंगे।

योजना, आर्थिक सांख्यिकी विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि इस राशि का उपयोग इन्फ्रा रेड थर्मोमीटर, पीपीई किट, कोरोना वायरस जांच किट, वेंटीलेटर, पृथक वार्ड बनाए जाने, मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर अथवा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अनुशंसित अन्य स्वास्थ्य उपकरण खरीदने में करें। इसमें सामग्री निर्धारण के मापदण्ड लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुसार होंगे। क्रय की कार्रवाई विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ होगी। सामग्री के अभिलेख संधारण का कार्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया जाएगा। अंकेक्षण की कार्रवाई राज्य शासन के नियमों के अंतर्गत कराया जाना आवश्यक होगा।

Latest India News