A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: भारत में 24 घंटे में रिकॉर्ड 7 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच

Coronavirus: भारत में 24 घंटे में रिकॉर्ड 7 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच

कोरोना से ठीक होने की दर एक महीने पहले के 48.2 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 68.3 प्रतिशत हो गई है। 6 जून से 8 अगस्त के बीच, रिकवरी दर में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 

coronavirus testing rose to 7 lakhs in past 24 hours । Coronavirus: भारत में 24 घंटे में रिकॉर्ड 7 ल- India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus: भारत में 24 घंटे में रिकॉर्ड 7 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच

नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड 7 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 2,41,06,535 नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। पिछले 24 घंटे में कुल 7,19,364 परीक्षण किए गए, जो कि इसके पिछले दिन के मुकाबले एक लाख से अधिक हैं, जब 5,98,778 परीक्षण किए गए थे।

मंत्रालय ने कहा कि इस तरह से परीक्षण में तेजी से दैनिक आदार पर कोरोना मामलों की संख्या भी बढ़ेगी। हालांकि, राज्यों को व्यापक रूप से ट्रैकिंग, शीघ्र आइसोलेशन और प्रभावी उपचार पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी गई है। इसमें यह भी कहा गया है कि इस तरह के दृष्टिकोण ने परिणाम दिखाना शुरू कर दिया है और रोगियों के ठीक होने की दर भी तेजी से बढ़ रही है।

कोरोना से ठीक होने की दर एक महीने पहले के 48.2 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 68.3 प्रतिशत हो गई है। 6 जून से 8 अगस्त के बीच, रिकवरी दर में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस बीच, मंत्रालय द्वारा अपनी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, भारत में कोरोना मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 21,53,010 हो गई। पिछले 24 घंटों में 861 मौतों के साथ 64,398 मामले सामने आए। सक्रिय मामलों की संख्या 6,28,747 थी। मरने वालों की संख्या बढ़कर 43,379 हो गई है।

Latest India News