A
Hindi News भारत राष्ट्रीय देश में Coronavirus के अबतक 35,043 मामले, 1147 लोगों की मौत, 8,888 लोग हुए ठीक: स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में Coronavirus के अबतक 35,043 मामले, 1147 लोगों की मौत, 8,888 लोग हुए ठीक: स्वास्थ्य मंत्रालय

पिछले 24 घंटे में 1993 पॉजिटिव मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 35,043 हो गया है जबकि मरनेवालों की संख्या बढ़कर 1147 तक पहुंच गई है।

देश में कोरोना वायरस से अबतक 35,043 मामले, 1147 लोगों की मौत, 8,888 लोग हुए ठीक: स्वास्थ्य मंत्रालय- India TV Hindi Image Source : ANI देश में कोरोना वायरस के अबतक 35,043 मामले, 1147 लोगों की मौत, 8,888 लोग हुए ठीक: स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में 1993 पॉजिटिव मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 35,043 हो गया है जबकि मरनेवालों की संख्या बढ़कर 1147 तक पहुंच गई है।  वहीं 8,888 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जनकारी दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना के 25,007 एक्टिव केस हैं। 

वहीं एम्पावर्ड ग्रुप-3 के अध्यक्ष पीडी वाघेला ने बताया कि वर्तमान में कुल 75 हजार वेंटिलेटर की मांग है जबकि उपलब्धता 19,398 वेंटिलेटर की है। उन्होंने बताया कि 60,884 वेंटिलेटर का ऑर्डर दिया गया है।

वाघेला ने बताया कि भारत में 2.01 करोड़ पीपीई किट जरूरत है जबकि हमने 2.22  करोड़ किट का ऑर्डर दिया है। इस ऑर्डर में से 1.42 करोड़ किट घरेलू बाजार से खरीदे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश में प्रतिदिन 1.87 लाख किट का उत्पादन किया जा रहा है।

 

 

Latest India News

Related Video