A
Hindi News भारत राष्ट्रीय COVID-19: तमिल न्‍यूज चैनल के 25 कर्मचारियों का कोरोना टेस्‍ट आया पॉजिटिव

COVID-19: तमिल न्‍यूज चैनल के 25 कर्मचारियों का कोरोना टेस्‍ट आया पॉजिटिव

टेलीविजन चैनल के कर्मचारियों से लिए गए सैम्पल से यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 27 तक हो सकती है।

COVID-19: At least 25 people of Tamil news channel test positive in Chennai- India TV Hindi COVID-19: At least 25 people of Tamil news channel test positive in Chennai

चेन्‍नई। एक तमिल न्‍यूज चैनल के 25 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। मंगलवार को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तमिल न्‍यूज चैनल के 25 कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं, जिसमें कुछ पत्रकार भी शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि न्‍यूज चैनल के 90 कर्मचारियों का सैम्‍पल लिया गया था, जिसमें से 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इस टीवी चैनल के एक पत्रकार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद न्‍यूज चैनल के कर्मचारियों का टेस्‍ट किया गया है।  

अधिकारी ने बताया कि टेलीविजन चैनल के कर्मचारियों से लिए गए सैम्‍पल से यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 27 तक हो सकती है। अधिकारी ने बताया कि इन सभी को सरकारी मेडिकल कॉलेज, मल्‍टी सुपर स्‍पेशिलियटी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

Latest India News