A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोरोना के पांच राज्यों में 78 फीसदी से अधिक नए मामले सामने आए- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना के पांच राज्यों में 78 फीसदी से अधिक नए मामले सामने आए- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है और 78.41 फीसदी नए मामले इन पांच राज्यों से हैं।

कोरोना के पांच राज्यों में 78 फीसदी से अधिक नए मामले सामने आए- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO कोरोना के पांच राज्यों में 78 फीसदी से अधिक नए मामले सामने आए- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय । Representational Image

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है और 78.41 फीसदी नए मामले इन पांच राज्यों से हैं। यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 26,291 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 16,620 नए मामले आए (रोजाना नए मामलों का 63.21 फीसदी)। केरल में 1792 जबकि पंजाब में 1492 नए मामले सामने आए हैं। 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘आठ राज्यों में रोजाना नए मामलों की संख्या बढ़ रही है। ये राज्य हैं महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा।’’ इसने बताया कि केरल में पिछले एक महीने से मामलों की संख्या घट रही है। भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,19,262 है, जो कुल संक्रमण का 1.93 फीसदी है। भारत में कुल उपचाराधीन मरीजों का 77 फीसदी मामला महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से है। 

बहरहाल, भारत में टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या अब करीब तीन करोड़ होने जा रही है। मंत्रालय ने बताया कि सोमवार सुबह सात बजे तक उपलब्ध रिपोर्ट के मुताबिक 5,13,065 सत्र के माध्यम से 2,99,08,038 टीके की खुराक दी जा चुकी है। टीकाकरण अभियान के 58वें दिन (14 मार्च को) 1,40,880 खुराकें दी गईं। मंत्रालय ने बताया, ‘‘रविवार होने की वजह से कल अधिकतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं किया गया।’’ इसने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 17,455 लोगों के ठीक होने के साथ ही देश में अब तक 1,10,07,352 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। साथ ही नए ठीक हुए मरीजों में से 84.10 फीसदी छह राज्यों से हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के मामले कुछ प्रदेशों में ही बढ़ रहे हैं, क़रीब 85% मामले पांच-छह राज्यों में हैं। मामलों के बढ़ने का प्रमुख कारण समाज में लोगों के द्वारा कोविड उपयुक्त व्यवहार को गंभीरता से नहीं लेना है। 

ये भी पढ़ें:

Indian Railways: 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द? क्या है इस खबर की सच्चाई

7th Pay Commission लागू करेगी BJP अगर बंगाल में सकार बनी: अमित शाह

इस राज्य में भारी संख्या में रोहिंग्या होने की सूचना, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Latest India News