A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल में सामने आए कोविड-19 के 12,617 नए मामले, 141 और लोगों की मौत

केरल में सामने आए कोविड-19 के 12,617 नए मामले, 141 और लोगों की मौत

केरल में मंगलवार को कोविड-19 से 141 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12,295 हो गई, जबकि महामारी के 12,617 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 28,29,510 हो गए।

COVID-19:Kerala reports 12,617 new cases, 141 deaths- India TV Hindi Image Source : PTI केरल में मंगलवार को कोविड-19 से 141 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12,295 हो गई।

तिरुवनंतपुरम: केरल में मंगलवार को कोविड-19 से 141 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12,295 हो गई, जबकि महामारी के 12,617 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 28,29,510 हो गए। राज्य सरकार ने बताया कि 11,730 और लोग बीमारी से ठीक हुए हैं, जिससे राज्य में ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 27,16,284 हो गई है। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,00,437 है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि मलप्पुरम में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 1,603 मामले आए हैं, इसके बाद कोल्लम में 1,525 और एर्नाकुलम में 1,491 मामले आए। उसमें कहा गया कि नए मरीजों में, 72 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में, 1,17,720 नमूनों की जांच की गई। बुलेटिन के अनुसार, विभिन्न अस्पतालों में 26,495 सहित विभिन्न जिलों में कुल 4,19,051 लोग निगरानी में हैं।

वहीं, दो जिलों-पलक्कड़ और पथनमथिट्टा से एकत्र किए गए नमूनों में सार्स-सीओवी-2 डेल्टा-प्लस स्वरूप के कम से कम तीन मामले पाए गए हैं। पथनमथिट्टा के जिलाधिकारी डॉ. नरसिम्हुगरी टी एल रेड्डी ने कहा कि जिले के काडापरा पंचायत का एक चार वर्षीय लड़का वायरस के नए डेल्टा-प्लस संस्करण से संक्रमित पाया गया।

नए संस्करण का पता लड़के के नमूनों के सीएसआईआर-आईजीआईबी (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली) में किए गए आनुवंशिक अध्ययन में लगाया गया। अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन ने इसके प्रसार को रोकने के लिए दो जिलों के प्रभावित क्षेत्रों में कड़े कदम उठाए हैं। पिछले हफ्ते, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य), डॉ. वीके पॉल ने कहा था कि नए खोजे गए डेल्टा प्लस संस्करण को अभी तक चिंताजनक संस्करण के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है। 

ये भी पढ़ें

Latest India News