A
Hindi News भारत राष्ट्रीय देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 5.46 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 5.46 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

भारत में बृहस्पतिवार को शाम तक कोविड-19 रोधी टीके की 15,20,111 खुराक के साथ ही देश में अब तक 5.46 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

 देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 5.46 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं- India TV Hindi Image Source : PTI  देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 5.46 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

नयी दिल्ली: भारत में बृहस्पतिवार को शाम तक कोविड-19 रोधी टीके की 15,20,111 खुराक के साथ ही देश में अब तक 5.46 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार शाम सात बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 5,46,65,820 खुराक दी जा चुकी हैं। इसमें 80,18,757 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 50,92,757 को दूसरी खुराक दी गई है।

इसी तरह, अग्रिम मोर्चे के 85,53,228 कर्मियों को पहली खुराक जबकि 33,19,005 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक, इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2,42,50,649 लाभार्थियों को टीके को पहली खुराक दी गई है। मंत्रालय ने कहा, ''बृहस्पतिवार को शाम सात बजे तक टीके की कुल 15,20,111 खुराक दी गईं।'' 

भारत ने कोविड-19 टीके के निर्यात पर प्रतिबंध नहीं लगाया है : सूत्र 
भारत ने कोविड-19 टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है और आने वाले दिनों में साझेदार देशों को चरणबद्ध तरीके से टीके की आपूर्ति की जाएगी। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत की उत्पादन क्षमता एवं राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की आवश्यकताओं के मुताबिक समय-समय पर टीके की आपूर्ति के संबंध में आकलन किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि सभी पक्षों के शेड्यूल को आवश्यकतानुसार समायोजित करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा और इस तरह के सामूहिक सहयोग के बल पर ही महामारी से निपटा जा सकता है।

एक सूत्र ने कहा, '' हमने पहले ही उल्लेख किया था कि भारत अपनी घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आने वाले सप्ताह और महीनों में चरणबद्ध तरीके से साझेदार देशों को कोविड-19 टीके की आपूर्ति जारी रखेगा।'' उन्होंने कहा, '' इस रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कुछ अन्य देशों की तरह हमने टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।'

इनपुट-भाषा

Latest India News