A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली के अलावा 4 और राज्यों में लगाए गए है रेलवे के कोविड कोच

दिल्ली के अलावा 4 और राज्यों में लगाए गए है रेलवे के कोविड कोच

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को पृथकवास में रखने के लिए रेलवे द्वारा तैयार डिब्बों का इस्तेमाल दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में शुरु हो गया है।

COVID Care coaches of Indian Railways start getting utilised- India TV Hindi Image Source : PIB COVID Care coaches of Indian Railways start getting utilised

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को पृथकवास में रखने के लिए रेलवे द्वारा तैयार डिब्बों का इस्तेमाल दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में शुरु हो गया है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी डिवीजन में मऊ जंक्शन में भर्ती किए गए 59 संदिग्ध रोगियों और 8 को पहले ही छुट्टी दे दी गई है। भारतीय रेलवे ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय रेलवे ने 5 राज्यों में 960 COVID केयर कोच तैनात किए हैं। 

रेलवे ने बताया कि उत्तर प्रदेश में, 23 विभिन्न स्थानों पर कुल 372 COVID केयर कोच तैनात किए गए हैं। वहीं दिल्ली में 9 स्थानों पर 503 कोच तैनात हैं। भारतीय रेलवे ने महामारी में योगदान के रूप में रेलवे कोच को COVID केयर सेंटर में बदल दिया है। 6 मई 2020 को MOHFW द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार डॉक्टरों और पैरामेडिक्स को राज्य सरकारों द्वारा प्रदान किया जाना है। 

Latest India News