A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Covid Vaccination Certificate: अब कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र WhatsApp पर पा सकेंगे, इस नंबर को कर लें सेव

Covid Vaccination Certificate: अब कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र WhatsApp पर पा सकेंगे, इस नंबर को कर लें सेव

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय ने रविवार को बताया कि जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है वे अब अपने प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सएप से प्राप्त कर सकते हैं।

कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र इस नंबर के जरिए अब WhatsApp पर पा सकेंगे, जानिए पूरी प्रक्रिया- India TV Hindi Image Source : INDIA TV कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र इस नंबर के जरिए अब WhatsApp पर पा सकेंगे, जानिए पूरी प्रक्रिया

नयी दिल्ली। देश में कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र अब आपके व्हाट्सएप (WhatsApp) पर मिल सकेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको लेकर जानकारी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय ने रविवार को बताया कि जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है वे अब अपने प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सएप से प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में लोगों को अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र कोविन पोर्टल पर लॉग-इन कर डाउनलोड करना होता है। 

मांडविया के कार्यालय ने ट्वीट किया,  'प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर आम आदमी के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा रहा है। अब कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र तीन आसान चरणों में 'माईगोव कोरोना हेल्पडेस्क' से प्राप्त करें। संपर्क नंबर +91 9013151515 को सेव करें। व्हाट्सएप पर 'कोविड सर्टिफिकेट' टाइप कर भेजें।

ओटीपी प्रविष्ट करें। अपना प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर हासिल करें।' रविवार को शाम सात बजे तक जारी अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक देश में लोगों को कोविड-19 के कुल 50,68,10,492 टीके लग चुके हैं और इनमें से 55,91,657 खुराक एक दिन में दी गई है। 

जानिए पूरी प्रकिया

  • कोरोना संबंधी किसी भी मदद के लिए भारत सरकार ने MyGov कोरोना हेल्पडेस्क वॉट्सऐप चैटबॉट लॉन्च किया था, लेकिन अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पाने के लिए चैटबॉट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसके लिए आपको कॉन्टैक्ट लिस्ट में MyGov कोविड हेल्पडेस्क वॉट्सऐप नंबर +91 9013151515 सेव करना होगा।
  • अब मोबाइल में WhatsApp खोलें और सेव किए नंबर को सर्च करें और MyGov संपर्क मिलने पर चैट विंडो खोलें।
  • चैट खोलने के बाद डायलॉग बॉक्स में डाउनलोड सर्टिफिकेट टाइप करें।
  • ऐसा करने पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों वाला ओटीपी मिलेगा।
  • ओटीपी मिलने पर उसको MyGov के वॉट्सऐप चैट बॉक्स में टाइप करें।
  • अब अगर एक से अधिक यूजर्स रजिस्टर्ड किए हैं, तो वॉट्सऐप आपको लोगों की लिस्ट सेंड करेगा और आपको चुनने के लिए कहेगा।
  • आपके द्वारा रजिस्टर्ड लोगों की संख्या के बेस पर आपको कुछ​ विकल्प दिए जाएंगे। 
  • अब आप वह नंबर टाइप करें जिसके लिए आप वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको चैटबॉक्स आपको कोरोना वैक्सीनेश सर्टिफिकेट सेंड करेगा, जिसको आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Latest India News