A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दलाई लामा को दिल्‍ली के अस्पताल से मिली छुट्टी, सीने में संक्रमण के चलते 4 दिनों से थे भर्ती

दलाई लामा को दिल्‍ली के अस्पताल से मिली छुट्टी, सीने में संक्रमण के चलते 4 दिनों से थे भर्ती

तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा को दिल्ली के एक निजी अस्पताल से शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई। उन्हें चार दिन पहले सीने में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी।

<p>Dalai Lama</p>- India TV Hindi Image Source : PTI Dalai Lama

तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा को दिल्ली के एक निजी अस्पताल से शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई। उन्हें चार दिन पहले सीने में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित शख्स और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता 83 वर्षीय दलाई लामा धर्मशाला से मंगलवार को यहां साकेत के मैक्स अस्पताल में जांच के लिए आए थे। 

सूत्र ने बताया, ‘‘उन्हें सीने में संक्रमण के बाद मंगलवार को मैक्स अस्पताल लाया गया था। दलाई लामा को बाद में भर्ती कर लिया गया और कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था। उनकी हालत स्थिर हैं और आज उन्हें छुट्टी दे दी गई।’’ 

वर्तमान दलाई लामा, जो 14 वें दलाई लामा हैं, 6 अप्रैल को समाप्त हुए एक वैश्विक शिक्षण सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली में थे। वह सोमवार को धर्मशाला लौटे थे।

Latest India News