A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दलित परिवार को श्मशान घर से लौटाया, जंगल में करना पड़ा बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार

दलित परिवार को श्मशान घर से लौटाया, जंगल में करना पड़ा बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के फोजल घाटी के एक गांव में श्मशान गृह का कथित तौर पर इस्तेमाल नहीं करने देने पर एक दलित परिवार को जंगल में बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार करना पड़ा।

<p>Representational Image</p>- India TV Hindi Representational Image

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के फोजल घाटी के एक गांव में श्मशान गृह का कथित तौर पर इस्तेमाल नहीं करने देने पर एक दलित परिवार को जंगल में बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार करना पड़ा। मामला धारा गांव का है, जहां की रहने वाली करीब 100 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला का लंबी बीमारी के बाद बृहस्पतिवार को निधन हो गया था।

महिला के पोते टेप राम ने आरोप लगाया कि गांव के श्मशान गृह पर शव लेकर पहुंचने के बाद ऊंची जाति के कुछ लोगों ने वहां उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां टेप राम अपना बयान रिकॉर्ड कर रहा है और पीछे उसकी दादी का अंतिम संस्कार हो रहा है।

टेप राम ने कहा, “उन्होंने (ऊंची जाति के लोग) कहा कि भगवान के प्रकोप के कारण अगर कुछ भी बुरा होता है तो हम लोग जिम्मेदार होंगे। इसलिए हम शव को पास के नाले ले आए और अंतिम संस्कार किया।” कुल्लू के उपायुक्त यूनुस से इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, “मनाली के एसडीएम और डीसीपी से इस मामले को देखने के लिए कहा गया है।”

उन्होंने कहा, “हम वायरल वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। हम तथ्यों की जांच के लिए ग्रामीणों से भी बात कर रहे हैं।” उपायुक्त ने कहा, “अब तक कोई भी सामने नहीं (शिकायत दर्ज कराने) आया है, हम सही सूचना हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं ऐसे मामलों में बहुत सख्त हूं। अगर कुछ भी ठोस सामने आता है, मैं किसी को नहीं बख्शूंगा (जो इसके लिए जिम्मेदार होगा)।”

Latest India News