A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ईद में गले मिलना इस्लाम का नियम नहीं, दारुल उलूम का नया फतवा

ईद में गले मिलना इस्लाम का नियम नहीं, दारुल उलूम का नया फतवा

दरअसल पाकिस्तान के एक शख्स ने दारुल से सवाल पूछा था कि क्या हजरत मोहम्मद साहब के जीवनकाल में किए गए अमल (कार्यों) से यह साबित होता है कि ईद के दिन गले लगना अच्छा है?

ईद में गले मिलना इस्लाम का नियम नहीं, दारुल उलूम का नया फतवा- India TV Hindi ईद में गले मिलना इस्लाम का नियम नहीं, दारुल उलूम का नया फतवा

नई दिल्ली: ईद के दिन गले मिलने को इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद ने एक फतवे में बिदअत यानि गलत करार दिया है। दारुल उलूम के फतवे का उलेमा ने भी समर्थन किया है। देवबंद के इस फतवे में कहा गया है कि ईद के त्योहार के दौरान एक-दूसरे से गले मिलना इस्लाम की नजर में अच्छा नहीं है। 

दरअसल पाकिस्तान के एक शख्स ने दारुल से सवाल पूछा था कि क्या हजरत मोहम्मद साहब के जीवनकाल में किए गए अमल (कार्यों) से यह साबित होता है कि ईद के दिन गले लगना अच्छा है?

देवबंद के मुफ्तियों ने इस सवाल के जवाब में दिए फतवे में कहा है कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसे विनम्रता के साथ रोक देना चाहिए। हालांकि दारुल के मुफ्तियों ने कहा है कि अगर किसी से बहुत दिनों के बाद मुलाकात हुई हो तो उससे गले मिलने में कोई हर्ज नहीं है।

देवबंदी उलेमा मौलाना कारी साहब गोरा ने भी दारूल उलूम के फतवे का समर्थन किया है और कहा है कि मोहम्मद साहब की जिंदगी से यह कहीं साबित नहीं होता कि खास ईद के दिन गले मिलना चाहिए इसलिए तमाम मुसलमानों को इससे बचना चाहिए।

Latest India News