A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत के दावे पर ब्रिटेन की मुहर, UK की लिस्ट में दाऊद इब्राहिम, पाक के 3 पतों और 21 उपनामों का जिक्र

भारत के दावे पर ब्रिटेन की मुहर, UK की लिस्ट में दाऊद इब्राहिम, पाक के 3 पतों और 21 उपनामों का जिक्र

दाऊद के एक या दो नहीं कम से कम 21 नाम हैं जिनके जरिए वो अपने अलग-अलग गोरखधंधे करता है और खुद को कानून की नजर से बचाता है। दरअसल, ब्रिटेन ने फाइनेंशियल सैंक्शंस से जुड़ी एक असेट फ्रीज लिस्ट जारी की है। इसमें भारत के मोस्टवांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी

dawood-ibrahim- India TV Hindi dawood-ibrahim

नई दिल्ली: अंग्रेजी साहित्यकार वीलियम शेक्सपीयर ने कभी लिखा था नाम में क्या रखा है लेकिन हिंदुस्तान के मोस्टवांटेड दाऊद इब्राहिम का सारा खेल इसी नाम से चलता है। ब्रिटेन ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी दाऊद इब्राहिम के 21 नामों का जिक्र है। साथ ही ब्रिटिश सरकार की इस फेहरिस्त में दाऊद के पाकिस्तान के कराची शहर के तीन पते का भी जिक्र है। पाकिस्तान भले ही भारत के दावों को झूठलाता रहा हो लेकिन अब ब्रिटिश सरकार ने भी कह दिया है कि हिंदुस्तान का मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन पाकिस्तान में ही छिपा है और वहीं से वो अपने काले धंधे को अलग-अलग नामों से चला रहा है। ये भी पढ़ें: ट्रिपल तलाक़ पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फ़ैसले के पीछे हैं ये पांच महिलाएं

दाऊद के एक या दो नहीं कम से कम 21 नाम हैं जिनके जरिए वो अपने अलग-अलग गोरखधंधे करता है और खुद को कानून की नजर से बचाता है। दरअसल, ब्रिटेन ने फाइनेंशियल सैंक्शंस से जुड़ी एक असेट फ्रीज लिस्ट जारी की है। इसमें भारत के मोस्टवांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी नाम है। इस लिस्ट में दाऊद के 21 उपनामों का जिक्र है जिनका वो अपने गोरखधंधों के लिए इस्तेमाल करता रहा है। सोमवार को अपडेट की गई यूके ट्रेजरी डिपार्टमेंट की इस लिस्ट का नाम कंसोलिडेटेड लिस्ट ऑफ फाइनेंशियल सैंक्शंस टारगेट्स इन यूके है।

दाऊद नामें में अब्दुल शेख इस्माल, अब्दुल अजीज अब्दुल हमीद, अब्दुल रहमान शेख मुहम्मद इस्माइल, अनीस इब्राहिम शेख मुहम्मद, बड़ा भाई, दाऊद भाई, इकबाल भाई, दिलीप अजीज, दाऊद इब्राहिम, फारूखी शेख, हसन कासकर दाऊद, हसन दाऊद, इब्राहीम अनीस, इब्राहीम दाऊद हसन शेख, कासकर दाऊद हसन शेख इब्राहीम, कासकर दाऊद इब्राहीम मेनन, कासकर दाऊद हसन इब्राहीम, मेनन दाऊद इब्राहीम, सबरी दाऊद, साहब हाजी और बड़ा सेठ शामिल है।

ब्रिटिश सरकार की तरफ जारी इस लिस्ट में पाकिस्तान में छिपे दाऊद के पाकिस्तान के तीन पतों का भी जिक्र है इस लिस्ट में किया गया है। दाऊद का पहला पता...हाउस नंबर 37, 30th स्ट्रीट, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, कराची, पाकिस्तान है। वहीं दूसरा पता पटियाला बंगला, नूराबाद, कराची, पाकिस्तान है और तीसरा पता व्हाइट हाउस, सउदी मस्जिद के पास, कराची, पाकिस्तान दिया गया है। लिस्ट में दाऊद की नागरिकता भारतीय दर्ज है। लिस्ट में दाऊद की पैदाइश की जगह खेर, रत्नागिरी, महाराष्ट्र दर्ज है।

1993 के मुंबई ब्लास्ट के गुनहगार दाऊद इब्राहिम को लेकर ये वो जानकारियां हैं जो भारत कई बार सबूतों के साथ पाकिस्तान को सौंप चुका है लेकिन पाकिस्तान है कि मानने को तैयार ही नहीं है कि दाऊद उसकी पनाह में बैठा है। हालांकि पाकिस्तान के लिए इस तरह झूठ बोलना अब ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाएगा क्योंकि एक तरफ जहां अमेरिका ने साफ कर दिया है कि उसे अगर अमेरिकी मदद चाहिए तो दाऊद और दूसरे आतंकवादियों को पनाह देना बंद करना होगा। वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन की फाइनेंशियल सैंक्शंस यानी आर्थिक प्रतिबंधों से जुड़ी असेट फ्रीज लिस्ट में दाऊद का नाम आने से उसे फंड ट्रांसफर किए जाने पर रोक लग सकती है।

Latest India News