A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पूर्वा एक्सप्रेस में वेज बिरयानी में निकली छिपकली, यात्री ने किया सुरेश प्रभु को ट्वीट

पूर्वा एक्सप्रेस में वेज बिरयानी में निकली छिपकली, यात्री ने किया सुरेश प्रभु को ट्वीट

दरअसल झारखंड के देवघर में रहने वाले और पेशे से एडवोकेट एसके सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करते हैं। मंगलवार को वो टूंडला जाने के लिए पूर्वा एक्सप्रेस के एच-वन की बर्थ संख्या एक पर जसीडीह से सवार हुए। उन्होंने पेंट्रीकार कर्मचारी को वेज बिरयानी

Dead lizard found in biryani- India TV Hindi Dead lizard found in biryani

नई दिल्ली: इसी हफ्ते कैग ने अपनी रिपोर्ट में रेलवे के खाने की क्वालिटी पर ऊंगली उठायी थी लेकिन इसके बाद कोई बदलाव नहीं आया। कल कोलकाता से दिल्ली आ रही पूर्वां एक्सप्रेस की पेंट्रीकार से एक यात्री को दी गई वेज बिरयानी में छिपकली मिलने से खलबली मच गई। यात्री ने तत्काल रेलमंत्री को ट्वीट कर इसकी शिकायत की। इसके बाद पूरे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। खुद मंडल रेल प्रबंधक कई अधिकारियों के साथ ट्रेन में पहुंचे और यात्री की शिकायत सुनने के बाद दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस

दरअसल झारखंड के देवघर में रहने वाले और पेशे से एडवोकेट एसके सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करते हैं। मंगलवार को वो टूंडला जाने के लिए पूर्वा एक्सप्रेस के एच-वन की बर्थ संख्या एक पर जसीडीह से सवार हुए। उन्होंने पेंट्रीकार कर्मचारी को वेज बिरयानी का आर्डर दिया। मोकामा स्टेशन के पास बिरयानी आने पर उन्होंने जैसे ही पैकेट खोला उसमें मरी हुई छिपकली देख सन्न रह गए।

उन्होंने मोकामा के पास पहले पेंट्रीकार वालों और टीटी को बुलाकर शिकायत की लेकिन दानापुर तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। उसके बाद उन्होंने छिपकली वाली बिरयानी की फोटो के साथ रेलमंत्री को ट्वीट कर दिया। मामला रेलवे के अधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। इस ट्वीट का प्रभाव यह पड़ा कि ट्रेन के मुगलसराय आने से पहले ही डीआरएम, सीनीयर डीसीएम समेत कई अधिकारी प्लेटफार्म पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्‍त्र हीं कर सकते थे एंट्री

Latest India News