A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब में 30 जून के बाद लॉकडाउन विस्तार का निर्णय स्थिति पर निर्भर करेगा: अमरिंदर सिंह

पंजाब में 30 जून के बाद लॉकडाउन विस्तार का निर्णय स्थिति पर निर्भर करेगा: अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि 30 जून से पूरे राज्य में लॉकडाउन के और विस्तार पर फैसला स्थिति पर निर्भर करेगा लेकिन कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी हम उसके लिए तैयार है।

Decision on lockdown extension depends on situation: Punjab CM Captain Amarinder Singh- India TV Hindi Image Source : PTI Decision on lockdown extension depends on situation: Punjab CM Captain Amarinder Singh

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि 30 जून से पूरे राज्य में लॉकडाउन के और विस्तार पर फैसला स्थिति पर निर्भर करेगा लेकिन कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी हम उसके लिए तैयार है। उन्होनें बताया कि राज्य में कोरोना वायरस टेस्ट की क्षमता जून के अंत तक 20000/दिन हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी एग्जाम पर कहा कि शिक्षा विभाग कुलपतियों से चर्चा के बाद यूजीसी के डायरेक्शन के आधार पर अगले 2 से 3 दिन में इसपर निर्णय लेगा।

पंजाब में शुक्रवार को जारी किए कोविड-19 के आंकड़ो के अनुसार इस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो जाने के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 122 पर पहुंच गई जबकि 188 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4,957 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक बठिंडा और फतेहगढ़ साहिब में एक-एक कोविड-19 मरीज की मौत हो गयी। 

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जो 188 नये मामले सामने आये उनमें सबसे अधिक 67 नये मरीज लुधियाना के थे। इसके अलावा पटियाला में 31, संगरूर में 24, अमृतसर में 14, फाजिल्का में13, पठानकोट में 10, गुरदासपुर में नौ, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली और रुपनगर में छह-छह, फिरोजपुर में दो नये मरीज हैं। नये मरीजों में 26 ऐसे हैं जिनकी अन्य राज्यों की यात्रा करने की पृष्ठभूमि है जबकि चार विदेशों से लौटे हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में नौ मरीजों को कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस प्रकार अब तक 3,201 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 1,634 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल संक्रमितों के मामले में अमृतसर शीर्ष पर बना हुआ है और यहां पर अब तक 852 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। 

इसके अलावा लुधियाना में 730, जालंधर में 668, संगरुर में 346, पटियाला में 274, मोहाली में 234, गुरदासपुर में 207, पठानकोट में 205, तरन-तारन में 187, होशियारपुर में 166, शहीद भगत सिंह नगर में 126, मुक्तसर में 125, फरीदकोट में 107, फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर में 101-101, मोगा में 92, फाजिल्का में 90, फिरोजपुर में 88, बठिंडा में 85, कपूरथला में 83, बरनाला में 46 और मनसा में 44 मामले हैं। बुलेटिन के मुताबिक छह संक्रमितों की हालत गंभीर हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि 24 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक पंजाब में 2,76,919 नमूनों की जांच की गई है। 

Latest India News