A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सुखोई 30 एमकेआई में उडान भरी, ऐसा करने वाली पहली रक्षामंत्री बनीं

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सुखोई 30 एमकेआई में उडान भरी, ऐसा करने वाली पहली रक्षामंत्री बनीं

हाल ही में सीतारमण ने गोवा में देश के सबसे बड़े नौसैनिक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य का जायज़ा लिया था। इसके पीछे निर्मला सीतारमण की कोशिश सेना के अलग अलग अंगों की कार्यप्रणाली और तैयारी को समझना है। वह 45 मिनट आसमान में रही।

Defence-minister-Nirmala-Sitharaman-undertakes-sortie-in-Sukhoi- India TV Hindi Image Source : PTI रक्षामंत्री निर्मला सीतामरण ने सुखोई 30 एमकेआई में उडान भरी, ऐसा करने वाली पहली रक्षामंत्री बनीं

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जोधपुर के हवाई अड्डे से भारतीय वायुसेना के लडाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई में उडान भरी। रक्षा सूत्रों के अनुसार रक्षामंत्री पायलट का जी सूट पहनकर कॉकपिट में बैठीं। सूत्रों के अनुसार वह अभियान की तैयारियों और युद्धक क्षमताओं की समीक्षा कर रहीं हैं। सुखोई-30 एमकेआई परमाणु सक्षम विमान है, जो दुश्मन के क्षेत्र में अंदर तक घुस सकता है।

हाल ही में सीतारमण ने गोवा में देश के सबसे बड़े नौसैनिक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य का जायज़ा लिया था। इसके पीछे निर्मला सीतारमण की कोशिश सेना के अलग अलग अंगों की कार्यप्रणाली और तैयारी को समझना है। वह 45 मिनट आसमान में रही।

बता दें कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सेना के तीनों अंगों का हौसला अफजाई करती नजर आती रहती हैं। इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इसी महीने 'रक्षामंत्री डे एट सी' अभियान में हिस्सा लेने के लिए गोवा के भारतीय नौसेना अड्डा आईएनएस पहुंची थीं।

देखिए वीडियो-

Latest India News