A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सीएस से मारपीट मामला: दिल्‍ली हाईकोर्ट ने दी केजरीवाल और सिसोदियो को जमानत

सीएस से मारपीट मामला: दिल्‍ली हाईकोर्ट ने दी केजरीवाल और सिसोदियो को जमानत

मुख्‍य सचिव से मारपीट मामले में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया को राहत मिली है।

<p>Arvind Kejariwal</p>- India TV Hindi Arvind Kejariwal

मुख्‍य सचिव से मारपीट मामले में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया को राहत मिली है। दिल्‍ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में मुख्‍यमंत्री और उपमुख्‍यमंत्री के साथ इस मामले में शामिल अन्‍य आप विधायकों को जमानत दे दी।

दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव अंशु प्रकाश द्वारा 19 फरवरी को मुख्‍यमंत्री आवास पर अरविंद केजरीवाल और उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आप विधायकों पर मारपीट का आरोप लगाया था। हाइकोर्ट ने इस मामले में आप नेताओं को राहत देते हुए इस मामले में दस्‍तावेजों की जांच के लिए 7 दिसंबर की तारीख तय की है।

सभी आरोपियों को 50000 रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। इन सभी को हाईकोर्ट में पेश होने के लिए सम्‍मन भेजा गया था। इस मामले में आप विधायक अमानतुल्‍ला खान और प्रकाश जरवाल को पहले ही जमानत मिल चुकी है।

Latest India News