A
Hindi News भारत राष्ट्रीय किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो IPS अफसर कोरोना पॉजिटिव

किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो IPS अफसर कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान फोर्स को लीड करने वाले दो IPS अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

<p>किसान आंदोलन: सिंघु...- India TV Hindi Image Source : PTI किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो IPS अफसर कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली: दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान फोर्स को लीड करने वाले दो IPS अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन अफसरों में आउटर-नॉर्थ के डीसीपी गौरव और एडीशनल डीसीपी घनश्याम बंसल हैं। कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों होम आइसोलेशन में चले गए हैं।

बता दें कि अभी तक इन्हीं के नेतृत्व में सिंघु बॉर्डर के धरने पर नजर रखी जा रही थी। परसो तबियत बिगड़ने पर दोनों होम आइसोलेशन में चले गए हैं। फिलहाल रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी जितेंद्र कुमार मीना वहां की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं, सिंघु बॉर्डर पर ड्यूटी पर तैनात कई दिल्ली पुलिसकर्मियों की तबियत खराब है, डिश आउटर नॉर्थ गौरव और एडिशनल घनश्याम तो कोरोना पॉजिटिव हो गए है इनके अलावा कुछ और डिस्ट्रिक्ट अफसरों की भी तबियत खराब है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 16 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलन कर रहे किसानों की मांग है कि सरकार इन कानूनों को वापस ले। हालांकि, सरकार का साफ कहना है कि वो इन कानूनों को वापस नहीं लेंगी लेकिन वो इनमें संशोधन के लिए तैयार है। सरकार की तरफ से लगातार किसानों को समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन किसान अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

Latest India News