A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus:दिल्ली सरकार ने तब्लीगी-जमात के आयोजन को लेकर FIR दर्ज करने का आदेश दिया, 6 लोगों की हुई मौत

Coronavirus:दिल्ली सरकार ने तब्लीगी-जमात के आयोजन को लेकर FIR दर्ज करने का आदेश दिया, 6 लोगों की हुई मौत

राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी-जमात के मरकज को लेकर दिल्ली सरकार ने मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

दिल्ली सरकार ने निजामुद्दीन में तब्लीगी-जमात के आयोजन को लेकर FIR दर्ज करने का आदेश दिया- India TV Hindi Image Source : ANI दिल्ली सरकार ने निजामुद्दीन में तब्लीगी-जमात के आयोजन को लेकर FIR दर्ज करने का आदेश दिया

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी-जमात के मरकज को लेकर दिल्ली सरकार ने मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया। इस आयोजन में शामिल 6 लोगों की तेलंगाना के अस्पताल में मौत हो गई है। तब्लीगी-जमात के इस मरकज में देश-विदेश से लोग आए हुए थे। यहां से करीब दो सौ लोगों को कोरोना वायरस की जांच के लिए दिल्ली के अलग-अलग हॉस्पिटल में ले जाया गया है। 

वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने लॉकडाउन का किसी भी प्रकार का उल्लंघन होने पर संबंधित क्षेत्र के जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए । उपराज्यपाल ने डीएम और डीसीपी को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान बिना ई-पास या वाजिब कारण के घूमते पाए गए लोगों को प्रशासन द्वारा स्थापित जिला आश्रय स्थलों में भेजा जाए। उच्च स्तरीय बैठक में ये निर्देश जारी किए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जिलाधिकारियों, पुलिस उपायुक्तों ने भागीदारी की।

 

Latest India News

Related Video