A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हाईकोर्ट में बच्चों की अपील, शाहीन बाग मामले पर दिल्ली पुलिस को मिला ऐक्शन का आदेश

हाईकोर्ट में बच्चों की अपील, शाहीन बाग मामले पर दिल्ली पुलिस को मिला ऐक्शन का आदेश

दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 33 दिन से चल रहे धरने और चक्का जाम के खिलाफ वहीं के स्थानीय छात्र हाईकोर्ट चले गए। इलाके के करीब 35 छात्रों ने हाईकोर्ट में अर्जी देकर कहा कि 15 दिसंबर से चल रहे चक्का जाम से उनकी परीक्षा की तैयारियों पर बुरा असर पड़ रहा है।

हाईकोर्ट में बच्चों की अपील, शाहीन बाग मामले पर दिल्ली पुलिस को मिला ऐक्शन का आदेश- India TV Hindi हाईकोर्ट में बच्चों की अपील, शाहीन बाग मामले पर दिल्ली पुलिस को मिला ऐक्शन का आदेश

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 33 दिन से चल रहे धरने और चक्का जाम के खिलाफ वहीं के स्थानीय छात्र हाईकोर्ट चले गए। इलाके के करीब 35 छात्रों ने हाईकोर्ट में अर्जी देकर कहा कि 15 दिसंबर से चल रहे चक्का जाम से उनकी परीक्षा की तैयारियों पर बुरा असर पड़ रहा है। छात्रों की अर्जी पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को मामले पर ऐक्शन लेने का आदेश दिया है।

ये 35 छात्र इस बार बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं और रास्ता बंद होने से स्कूल आने-जाने में उन्हें दिक्कत हो रही है। इन बच्चों ने कोर्ट से रास्ता खुलवाने की अपील की थी। अर्जी पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा कि वो कालिंदी कुंज से शाहीन बाग के रास्ते पर चक्काजाम से हो रही परेशानी को दूर करे।

याचिकाकर्ताओं का पक्ष रखते हुए वकील अमरेश माथुर ने कोर्ट में कहा कि फरवरी और मार्च में 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाएं हैं। लेकिन कालिंदी कुंड रोड बंद होने के चलते मथुरा रोड पर भारी जाम लग रहा है। इसकी वजह से छात्र स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे छात्रों का करियर बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

Latest India News