A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की राशि 1 अप्रैल से यात्रियों को वापस नहीं मिलेगी

दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की राशि 1 अप्रैल से यात्रियों को वापस नहीं मिलेगी

दिल्ली मेट्रो में सफर करनेवाले स्मार्टकार्ड धारक यात्रियों को अब स्मार्ट कार्ड में रिचार्ज कराई गई धनराशि रिफंड नहीं होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बयान जारी कर कहा कि ऐसा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुरूप किया गया है।

Delhi Metro Smart Card- India TV Hindi Delhi Metro Smart Card

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में सफर करनेवाले स्मार्टकार्ड धारक यात्रियों को अब स्मार्ट कार्ड में रिचार्ज कराई गई धनराशि रिफंड नहीं होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बयान जारी कर कहा कि ऐसा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुरूप किया गया है। 

(देश-विदेश की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

बयान के मुताबिक, एक अप्रैल के बाद बेचे गए स्मार्ट कार्ड और पहले से प्रचलन में आए कार्ड के पैसे वापस नहीं दिए जाएंगे। बयान के मुताबिक, कार्डधारकों को एक मार्च से 31 मार्च तक की अवधि दी जाएगी जिसमें इच्छुक यात्री मेट्रो स्टेशन से स्मार्ट कार्ड के लिए रिफंड ले सकते हैं।

DMRC का कहना है कि दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को एक अप्रैल के बाद से जरूरी कटौती के बाद सिर्फ सिक्योरिटी डिपॉजिट धनराशि ही वापस दी जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो कार्डधारकों को उनकी प्रत्येक यात्रा पर 10 फीसदी की छूट मिलती है।

Latest India News