A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली: केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने NPR के खिलाफ प्रस्ताव रखा

दिल्ली: केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने NPR के खिलाफ प्रस्ताव रखा

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) की गणना की प्रक्रिया के कार्यान्वयन के खिलाफ प्रस्ताव रखा।

Gopal Rai- India TV Hindi Image Source : TWITTER दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) की गणना की प्रक्रिया के कार्यान्वयन के खिलाफ प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव के सदन द्वारा पारित हो जाने की संभावना ज्यादा है क्योंकि विधानसभा में आप के पास बहुमत है। आप ने विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीटें हासिल की थीं। सूत्रों के अनुसार, आप चाहती है कि 2010 के प्रारूप के अनुसार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (आप) संचालित किया जाए। AAP ने पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि वह एनआरसी के खिलाफ है, पार्टी का कहना है कि देश का ध्यान अर्थव्यवस्था और रोजगार पर होना चाहिए। पार्टी का विचार है कि गरीब लोगों के पास एनआरसी के लिए पर्याप्त दस्तावेज नहीं हैं।

Latest India News