A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से राहत नहीं, छाई गहरी धुंध, देखिए- कहां कितना रहा AQI

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से राहत नहीं, छाई गहरी धुंध, देखिए- कहां कितना रहा AQI

राजधानी दिल्‍ली में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। यहां हवा की क्‍वालिटी 'बहुत खराब' और 'गंभीर' श्रेणी में भी दर्ज की गई है। दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ने के कारण रविवार सुबह भी गहरी धुंध छाई रही।

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से राहत नहीं, छाई गहरी धुंध- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से राहत नहीं, छाई गहरी धुंध

नई दिल्ली: राजधानी दिल्‍ली में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। यहां हवा की क्‍वालिटी 'बहुत खराब' और 'गंभीर' श्रेणी में भी दर्ज की गई है। दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ने के कारण रविवार सुबह भी गहरी धुंध छाई रही। यहां वायु प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के भी पार दर्ज किया गया है।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के अलीपुर में AQI 429, आनंद विहार में AQI 429, द्वारका में AQI 411, जहांगीर पुरी में AQI 465, मुंडका में AQI 454, नरेला में AQI 419 और रोहिणी में AQI 424 दर्ज किया गया है, जो 'गंभीर श्रेणी' में आता है। इसके अलावा ITO पर 351, लोधी रोड पर 316 और IGI एयरपोर्ट पर 387 AQI  दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।

उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है। ऐसे में दिल्ली की बहुत सी जगहों पर AQI का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है।

इतना ही नहीं, दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गुरुग्राम में भी बढ़ते प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ी है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 1 में AQI 400 (बहुत खराब), सेक्टर-62 में AQI 405 (गंभीर), सेक्टर- 116 में AQI 396 (बहुत खराब) दर्ज किया गया है। वहीं, गुरुग्राम सेक्टर 51 में AQI 466 (गंभीर श्रेणी) दर्ज किया गया है।

Latest India News