A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली पुलिस ने लोगों से बिना जरूरत घरों से नहीं निकले की अपील की

दिल्ली पुलिस ने लोगों से बिना जरूरत घरों से नहीं निकले की अपील की

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों से जहां तक संभव हो घरों में रहने और बिना जरूरत के बाहर नहीं निकलने की अपील की।

<p>दिल्ली पुलिस ने...- India TV Hindi Image Source : FILE दिल्ली पुलिस ने लोगों से बिना जरूरत घरों से नहीं निकले की अपील की

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों से जहां तक संभव हो घरों में रहने और बिना जरूरत के बाहर नहीं निकलने की अपील की। इससे पहले सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में 31 मार्च तक 50 से अधिक लोगों वाले धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी। 

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा , “ कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए, पुलिस दिल्ली के लोगों से घरों में ही रहने और अनावश्यक रूप से मनोरंजक गतिविधियों के लिए बाहर न आने की अपील करती है।” बयान में लोगों से अपील की गई कि वे 31 मार्च तक विरोध प्रदर्शन, धरना, रैली या किसी अन्य गतिविधि के लिए किसी भी जगह पर इकट्ठा न हों, चाहे वह बंद स्थान हो या खुला। 

बयान के मुताबिक, पुलिस इस तरह से लोगों के जमा होने के संबंध में कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) या अनुमति नहीं देगी। यह भी निर्णय किया गया है कि सार्वजनिक मनोरंजन गतिविधियों के लिए कोई लाइसेंस और अनुमति नहीं दी जाएगी।

Latest India News